हरदोई:कोरोना संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों में प्रति यूनिट पर 5 किलोग्राम राशन देने के आदेश दिए हैं. सरकार के आदेश के बावजूद एक यूनिट पर 4 किलोग्राम गेंहू देने पर बहस करना और कोटेदार के दबंग बेटे का वीडियो बनाना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया. वीडियो बनता देखकर कोटेदार का बेटा आग बबूला हो गया और उसने ग्रामीण के हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण को राशन दिए बिना भगा दिया. 4 मई को कोटेदार की दबंगई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो हरपालपुर थाने के लमकन गांव का है, जहां पर गांव की कोटेदार मुन्नी देवी का पुत्र अनुज द्विवेदी, अपनी मां की सरकारी राशन की दुकान का सारा काम देखता है. यहां गांव का एक राम जी नाम का शख्स 4 मई को सरकारी राशन का गेहूं लेने कोटेदार की दुकान के यहां गया था. जहां 6 यूनिट पर कोटेदार मुन्नी देवी के बेटे ने 30 किलो की बजाए केवल 24 किलो राशन का गेहूं दिया. इस बात पर ग्रामीण कोटेदार के बेटे से बात करने का वीडियो बनाने लगा. ग्रामीण को वीडियो बनाता देखकर कोटेदार का दबंग बेटा भड़क गया और उसने ग्रामीण के हाथ से उसका मोबाइल छीनकर तोड़ने दिया. इसके बाद उसने ग्रामीण को बिना राशन दिए भगा दिया.