हरदोईः जिले में प्रतिबंध के बावजूद किसान अपने खेतों में धड़ल्ले से पराली जला रहे हैं. उल्लंघन करने पर एनजीटी ने जुर्माने और सजा का भी प्रावधान किया है. इसके बावजूद भी किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने पराली जला रहे किसानों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
हरदोई में पराली जलाने पर प्रशासन ने दिए कार्रवाई के निर्देश
यूपी के हरदोई में किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने पराली जला रहे किसानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने फसल की पराली जलाने को लेकर कड़े नियमों का प्रावधान कर रखा है. जिले में कोतवाली देहात इलाके के भूड़पुरवा गांव में किसान अपनी फसलों के अवशेष जला रहे हैं. पराली जलाने वाले किसानों पर 2500 से लेकर 15,000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है. साथ ही इसके पुनरावृत्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश हैं. समय-समय पर किसानों को इसके नुकसान के प्रति भी सचेत किया जाता है.
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पराली जलाना पूर्णतया प्रतिबंधित है. इसके लिए किसानों को जागरूक भी किया जाता है कि वह अपने खेतों में पराली ना जलाएं. पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माने और सजा का प्रावधान है. ऐसे में जो किसान पराली जला रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.