हरदोईःजिले में खनन माफियाओं के खिलाफ बड़े तादात में लगातार कार्रवाई जारी है. थाना मझिला और बिलग्राम इलाके में पुलिस और खनन विभाग ने बालू और मिट्टी का अवैध खनन करते हुए 11 ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मशीन पकड़ी है. साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
खनन माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई, 11 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद - tractor-trolleys mining in hardoi seized
हरदोई में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस और खनन विभाग की टीम ने 11 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त किया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
मंझिला थाना इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक जगह पर जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध खनन में लगे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी को जब्त कर लिया. वहीं बिलग्राम कोतवाली इलाके में अवैध रूप से गंगा नदी से अवैध खनन कर लाई जा रही 7 ट्रैक्टर ट्राली को खनन विभाग के द्वारा पकड़ा गया है. सभी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने पर लाया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.