हरदोईःउत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मिट्टी के खनन को लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक अवैध मिट्टी से भरी ट्रॉलियां अपने कब्जे में ली हैं.
दरअसल, प्रशासनिक टीम को मिट्टी के अवैध खनन और उसकी ट्रालियों द्वारा ढुलाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर ट्रैक्टर ट्रालियों को अपने कब्जे में लिया है, इस मामले में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया, प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से खनन करते हुए मौके पर सात ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया है, फिलहाल प्रशासन की टीम पूरे मामले में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
हरदोई में अवैध खनन पर कार्रवाई आपको बता दें कि रद्देपुरवा रोड पर प्रशासन की टीम को मिट्टी के अवैध खनन और मिट्टी की ट्रालियों द्वारा ढुलाई किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया, कई खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से भाग निकले. छापेमारी के दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम ने खनन करते हुए खनन माफियाओं की मिट्टी से भरी सात ट्रैक्टर ट्रालियां अपने कब्जे में ली हैं.
खनन माफियाओं की मिट्टी से भरी ट्रॉलियां पकड़े जाने के बाद प्रशासन की टीम पूरे मामले में मुख्य आरोपी की जानकारी करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. प्रशासन का दावा है कि अवैध खनन के इस मामले में खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा.
अवैध खनन पर कार्रवाई करते अधिकारी अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली शहर क्षेत्र में रद्देपुरवा रोड पर अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद प्रशासनिक टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, इस दौरान सात ट्रैक्टर-ट्राली अवैध खनन करते हुए मौके से पकड़ी गई हैं. अवैध खनन के इस मामले में ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.