हरदोई:जिले में गैरहाजिर अधिकारियों से संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद न होने की वजह के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. ऐसे में वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन का दावा है कि इन अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस मामले में स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
हरदोई: संपूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर रहने वाले 15 अधिकारियों पर कार्रवाई - sampuran samadhan divas
यूपी के हरदोई जिले में जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में दिलचस्पी न लेने वाले 15 अधिकारियों को महंगा पड़ गया है. संपूर्ण समाधान दिवस से गायब रहने वाले 15 अधिकारियों के वेतन पर एसडीएम की संस्तुति के बाद रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें-आजम खां की एक मामले में बेल मंजूर, तीन खारिज
इन अधिकारियों में सीओ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोनार, अरवल और हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक, बीडीओ हरपालपुर, पाली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ कृषि, एडीओ पंचायत, एडीओ सहकारिता, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता सिंचाई, सहायक वनरक्षक और गन्ना निरीक्षक सवायजपुर गैरहाजिर रहे. सवायजपुर तहसील के उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इन सभी का वेतन रोकने की संस्तुति की है. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई के साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
इस मामले में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस जन शिकायतों के लिए आयोजित होता है. संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील सवायजपुर में 15 अधिकारी गैरहाजिर रहे इन सभी अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किस वजह से वह संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे. इस मामले में स्पष्टीकरण मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.