हरदोईः जनपद मेंएसपी के निर्देशानुसार ऑपरेशन चक्रव्यूह (Operation Chakravyuh in Hardoi) चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में पुलिस द्वारा रोकने पर दो शातिर अंतर्जनपदीय बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस टीम और बदमाशो की मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लग गई. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाशो द्वारा बीते सप्ताह संडीला के बैंक मित्र के गोली मारकर की गयी लूट की घटना के अंजाम को स्वीकारा है.
बता दें कि कोतवाली संडीला (kotwali sandila) इलाके में पिछले हफ्ते बैंक मित्र ओम प्रकाश के गोली मारकर की गई लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने चक्रव्यूह रचकर चेकिंग शुरू कर दी थी. इस चेकिंग के दौरान बीती रात 27 सितंबर को संदिग्ध बाइक सवार दो लोगोंं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों बदमाशो ने पुलिस टीम पर तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की नगदी, एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस व लूट का बैग और 52,900 रुपये भी बरामद कर लिया. शातिर बदमाश संतोष तिवारी व कल्लू दोनों सीतापुर जिले के निवासी हैं. पुलिस की पूछताछ में बदमाशो ने रेकी व मुखबिरी करने वाले साथियों के नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस की पूछताछ में बदमाशो ने बताया कि कछौना निवासी उनका एक साथी फरार हो गया है.