उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, जांच के निर्देश - नाबालिग युवती से छेड़छाड़

हरदोई पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती के साथ जिले के हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने छेड़छाड़ की थी. आरोप है कि मामले में पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के छह माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

hardoi crime news
युवती से छेड़छाड़.

By

Published : Jan 21, 2021, 5:41 PM IST

हरदोईःजिले के थाना अरवल पुलिस पर लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है. साथ ही मुकदमा वापस न लेने पर पीड़िता और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

थाना अरवल इलाके में 16 जुलाई 2020 को एक गांव में हिस्ट्रीशीटर अपराधी रामरहीश ने घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी. किशोरी के शोर मचाने पर परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पीड़ित किशोरी और उसके पिता ने इंसाफ की खातिर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही के चलते अरवल थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी रामरहीश मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है. मुकदमा वापस न लेने पर बेटी पर तेजाब डालने और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया है. साथ ही पुलिस अधिकारी भी इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं.

अरवल थाना इलाके का यह मामला आज ही संज्ञान में आया है. इस मामले में थाना पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही मेरे स्तर से भी इस मामले की जांच की जा रही है. हिस्ट्रीशीटर अपराधी जो कि पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहा है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा.

-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details