उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पूर्व एमएलसी और पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप, पीड़ित परिवार ने लगाई बचाव की गुहार - हरदोई में पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पूर्व एमएलसी रामकुमार कुरील पर एक परिवार ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार के मुखिया की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Aug 28, 2019, 8:53 PM IST

हरदोई:जनपद में पुलिस और बसपा के पूर्व एमएलसी पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. थाना बघौली के एक परिवार का आरोप है कि पूर्व एमएलसी प्रेम विवाह के मामले में पुलिस से मिलकर उनको प्रताड़ित करवाते हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि बीती रात उनके बेटे को पुलिस घर से उठा ले गई और कोई कारण नहीं बताया. इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से की है. पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पूर्व एमएलसी और पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप.

पूर्व एमएलसी पर प्रताड़ना का आरोप-

थाना बघौली इलाके के रहने वाले एक परिवार ने बसपा के पूर्व एमएलसी रामकुमार कुरील और इलाके की पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार के मुखिया ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कि बसपा के पूर्व एमएलसी डॉ. रामकुमार कुरील की भतीजी से उनके बेटे ने एक साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से रामकुमार कुरील ने मेरे परिवार को बरबाद कर देने की धमकी दी थी.

पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार-

पीड़ित परिवार के मुखिया है कि इस घटना के बाद से रामकुमार कुरील के इशारे पर लगातार उसके परिवार को प्रताड़ित किया जाता रहा है. इस मामले में पूरे परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में इलाकाई पुलिस को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

एक युवक ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं.
त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details