हरदोई:पुलिस चेकिंग के दौरान भाग रहे एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश को पकड़ने की कोशिश में थानाध्यक्ष भी घायल हो गए. पकड़े गए शातिर लुटेरे के खिलाफ लखीमपुर, हरदोई और आसपास के जनपदों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश था, जो 4 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और बाइक भी बरामद की है.
क्या है मामला
⦁ पिहानी थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ में लखीमपुर जिले का 25 हजार का इनामी बदमाश मोहित घायल हो गया.
⦁ पुलिस के मुताबिक मझिला थाना पुलिस रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
⦁ उसी दौरान एक बाइक पर मुंह बांधे सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वो भाग निकला.
⦁ इसकी सूचना उन्होंने पिहानी पुलिस को दी, जिसके बाद पिहानी कोतवाली पुलिस ने पिहानी पसिगवा रोड पर उसे रोकने का प्रयास किया.
⦁ शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया.
⦁ जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश के कंधे में गोली लगी है.
⦁ मुठभेड़ में पीछा करने के दौरान गिरने से पिहानी थानाध्यक्ष भी मामूली घायल हुए हैं.
⦁ घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है.