उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कॉलेज प्रबंधक का छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल, गिरफ्तार - हरदोई पुलिस

यूपी के हरदोई में कॉलेज प्रबंधक का छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

hardoi news
hardoi news

By

Published : Oct 13, 2020, 3:31 PM IST

हरदोई:जिले में एक शिक्षक की घिनौनी करतूत सामने आई है. हाईस्कूल की परीक्षा में पास कराने के नाम पर कॉलेज प्रबंधक का छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें शिक्षक नाबालिग छात्रा को पास कराने के नाम पर उससे अश्लील बातें कर रहा है. सोशल मीडिया पर शिक्षक के अमर्यादित वायरल ऑडियो सामने आने के बाद इस मामले में छात्रा के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अश्लील बातें करने वाले कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स.

गुरु और शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला हरदोई जिले के थाना माधौगंज का है. नगर विकास इंटर कॉलेज के प्रबंधक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो में कॉलेज प्रबंधक दसवीं की छात्रा को बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर उसके साथ अश्लील हरकत करने की बातें कर रहा है. कॉलेज प्रबंधक के छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छात्रा के भाई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

पुलिस ने इस मामले में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने की बातें करने वाले कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि थाना माधौगंज क्षेत्र में एक कॉलेज के प्रबंधक ने एक छात्रा के साथ फोन पर अश्लील बातें की थीं. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. इस मामले में परिजनों की ओर से शिकायत की गई है. वहीं प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details