हरदोई:जिले में एक शिक्षक की घिनौनी करतूत सामने आई है. हाईस्कूल की परीक्षा में पास कराने के नाम पर कॉलेज प्रबंधक का छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें शिक्षक नाबालिग छात्रा को पास कराने के नाम पर उससे अश्लील बातें कर रहा है. सोशल मीडिया पर शिक्षक के अमर्यादित वायरल ऑडियो सामने आने के बाद इस मामले में छात्रा के परिजनों ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अश्लील बातें करने वाले कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गुरु और शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला हरदोई जिले के थाना माधौगंज का है. नगर विकास इंटर कॉलेज के प्रबंधक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो में कॉलेज प्रबंधक दसवीं की छात्रा को बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर उसके साथ अश्लील हरकत करने की बातें कर रहा है. कॉलेज प्रबंधक के छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छात्रा के भाई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.