हरदोई: जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो हत्या जैसे संगीन मामलों में 17 साल से फरार था और अदालत ने इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. दरअसल पत्नी की हत्या समेत कई अपराधों में वांछित अपराधी जमानत पर जेल से छूटने के बाद न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ, जिसके चलते इसकी गिरफ्तारी के लिए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. आरोपी पुलिस को चकमा देकर चित्रकूट जिले में एक मंदिर में अपना नाम और वेश बदलकर मंदिर का पुजारी बनकर रह रहा था. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हरदोई में स्थानीय थाना इलाके के उमरारी गांव के रहने वाले अशोक कुमार सिंह के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और विस्फोटक अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज हैं. 1985 में इसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पत्नी की हत्या के मामले में अदालत ने इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.