उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कत्ल के इल्जाम में 17 साल से फरार 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पत्नी की हत्या समेत कई मामलों में अपराधी अशोक कुमार सिंह पिछले 17 साल से फरार चल रहा था. आरोपी अपनी पहचान छिपाकर मंदिर का पुजारी बनकर चित्रकूट जिले में रहता था. इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
गिरफ्तार अपराधी.

By

Published : Feb 4, 2020, 7:18 PM IST

हरदोई: जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो हत्या जैसे संगीन मामलों में 17 साल से फरार था और अदालत ने इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. दरअसल पत्नी की हत्या समेत कई अपराधों में वांछित अपराधी जमानत पर जेल से छूटने के बाद न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ, जिसके चलते इसकी गिरफ्तारी के लिए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. आरोपी पुलिस को चकमा देकर चित्रकूट जिले में एक मंदिर में अपना नाम और वेश बदलकर मंदिर का पुजारी बनकर रह रहा था. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.


हरदोई में स्थानीय थाना इलाके के उमरारी गांव के रहने वाले अशोक कुमार सिंह के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और विस्फोटक अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज हैं. 1985 में इसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पत्नी की हत्या के मामले में अदालत ने इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

जेल जाने के बाद यह जमानत पर जेल से छूट गया था, लेकिन फिर कभी यह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ, जिसके कारण इसकी गिरफ्तारी के लिए अदालत ने इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पिछले 17 वर्षों से यह फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इस पर 15 हजार का इनाम भी रखा था.

पुलिस की मानें तो अशोक कुमार सिंह जनपद चित्रकूट में सर्वोदय सेवा आश्रम में हरिओम महाराज के नाम से मंदिर का पुजारी बनकर अपनी पहचान और वेश बदल कर रह रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चित्रकूट जिले से इसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-हरदोई: एक पुलिस कांस्टेबल आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को दे रहे फुटबॉल प्रशिक्षण, आप भी जानें कैसे...

ABOUT THE AUTHOR

...view details