उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गवाही देने पर किशोर की जहर खिलाकर हत्या, मामला दर्ज - accusation of poisoining

हरदोई के कछलिया गांव में एक किशोर को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

हरदोई पुलिस

By

Published : May 3, 2019, 12:36 PM IST

हरदोई : यूपी के हरदोई में एक किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ गवाही देने पर जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हरदोई: किशोर की जहर खिलाकर हत्या, मुकदमा दर्ज

यह है मामला:

  • हरदोई के कछलिया गांव का रहने वाला था हसीब.
  • देर रात शौच के लिए घर से बाहर गया था, जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई.
  • जुएं के खेल में प्रधान के यहां गवाही देने पर हुई थी बहस.
  • गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप.

वहीं पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details