उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पेंशन घोटाले के आरोपी कोषागार के लेखाकार की संपत्ति होगी नीलाम - auction of accountant property in hardoi

यूपी के हरदोई जिले के कोषागार में गबन करने के आरोपी तत्कालीन लेखाकार की संपत्तियों पर अब सरकार का कब्जा होगा. करोड़ों रुपये के गबन के आरोपी तत्कालीन लेखाकार की संपत्तियों को प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है. अब संपत्ति की नीलामी के लिए तारीख भी तय कर दी गई है.

करोड़ों के पेंशन घोटाले के आरोपी कोषागार के लेखाकार की संपत्ति होगी नीलाम.
करोड़ों के पेंशन घोटाले के आरोपी कोषागार के लेखाकार की संपत्ति होगी नीलाम.

By

Published : Oct 5, 2020, 7:23 PM IST

हरदोई : जिले में कोषागार कार्यालय में लेखाकार के पद पर तैनात रहे राकेश सिंह की संपत्ति की नीलामी 19 और 20 अक्टूबर को की जाएगी. इसके लिए तहसील प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्धारित तिथि पर आकर लोग नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.

कोषागार में लेखाकार के पद पर तैनात रहे राकेश सिंह 3 करोड़ से अधिक की धनराशि के गबन के आरोपी हैं. आरोप है कि राकेश सिंह ने फर्जी बैंक खाता खुलवाकर उन खातों में पेंशन राशि भिजवाई थी. अलग-अलग खातों में भिजवाई गई पेंशन राशि को उन्होंने अपनी पत्नी मधुलता सिंह के खाते में भेज दिया था. इसमें राकेश सिंह भी सह खातेदार थे. 2010 से 2015 के बीच में यह घोटाला हुआ था. शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच की गई.

जांच में गबन का मामला सामने आने के बाद वर्तमान वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कोतवाली शहर में की. इसके बाद पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर लिया था. वर्तमान समय में राकेश सिंह और उनकी पत्नी मधुलता सिंह गबन के इसी मामले में जिला कारागार में बंद हैं. वहीं थाना कोतवाली शहर क्षेत्र स्थित राकेश सिंह की बावन रोड स्थित संपत्ति, ग्राम ततयोरा और तुसौरा में स्थित भूमि की नीलामी तहसील सदर प्रांगण में 12 बजे की जाएगी. इच्छुक व्यक्ति नीलामी में निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचकर भाग ले सकते हैं.

इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि कोषागार में लेखाकार के पद पर तैनात रहे राकेश सिंह की कुर्क शुदा संपत्ति की नीलामी के लिए 19 और 20 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. इसमें इनकी भूमि की नीलामी की जाएगी. कोषागार में तैनाती के दौरान इन पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा है. इसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वर्तमान में वह जिला कारागार में निरुद्ध है और तय तिथि पर उसकी संपत्ति की नीलामी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details