हरदोई: जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लेखाकार की कमीशन खोरी का मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग लेखाकार का स्थानांतरण करेगा. मामले को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लेखाकार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर अंकुश लगाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में सालों से जमे लेखाकारों के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया है, ताकि पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा सके.
डीएम ने दिए थे जांच के आदेश
यूपी के हरदोई जिले में 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं. जिनमें संविदा पर तैनात 20 लेखाकार हैं. इन सभी लेखाकारों के पास विद्यालय में खरीद-फरोख्त किए जाने वाले सामान का लेखा-जोखा रहता है. बीते दिनों विकासखंड टडियावा में तैनात लेखाकार के खिलाफ डीएम से शिकायत की गई थी. शिकायतकर्ता का आरोप था कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आपूर्ति किए जाने वाली सामग्री में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी की जा रही है. जिस पर डीएम ने पूरे मामले की जांच कराई. जांच में लेखाकार दोषी पाए गए. जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने लेखाकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
4 वर्षों से जमे लेखाकारों का होगा स्थानांतरण