उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घूस देकर लिया बदला, वायरल किया वीडियो

हरदोई जिले में एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में संज्ञान लेने के निर्देश दिए. इसके बाद एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया.

लेखपाल निलंबित
लेखपाल निलंबित

By

Published : Jan 15, 2021, 2:49 PM IST

हरदोई:जिले में एक तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लेखपाल के रिश्वत लेने का वीडियो पुलिस से लेकर कई लोगों के ग्रुप पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में संज्ञान लेने के निर्देश दिए. जांच के बाद यह पूरा मामला शाहाबाद तहसील के लेखपाल से जुड़ा निकला. इसके बाद एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित करके पूरे मामले की जांच की.

वीडियो हुआ वायरल

लेखपाल का वीडियो वायरल

बुधवार को सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें तहसील शाहाबाद के लेखपाल विजय प्रकाश एक शख्स से रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो एक व्यक्ति ने खुद बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. युवक किसी काम के लिए काफी दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा था. इस पर लेखपाल उससे रिश्वत की मांग कर रहा था. इसके बाद युवक ने रिश्वत देकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने की जांच

राजस्व विभाग के लोगों ने आनन-फानन में वीडियो की जांच की, तो पता चला कि वीडियो शाहाबाद तहसील के लेखपाल विजय प्रकाश मौर्या का है. इसके बाद एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने लेखपाल विजय प्रकाश मौर्या को निलंबित कर मामले की जांच तहसीलदार अवधेश कुमार को सौंपी है.

आरोपी निलंबित

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि तहसील शाहाबाद में एक लेखपाल के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया. इस मामले में एसडीएम ने लेखपाल को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है. पूरा प्रकरण प्रशासनिक महकमे के संज्ञान में है. इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जा रही है. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर कड़ी कार्रवई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details