हरदोई: जनपद का अख्तियारपुर गांव जहां कभी बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के दादा-परदादा रहा करते थे, अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. आमिर खान के पैतृक गांव के लोग उन्हें पुकार रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अपने पैतृक गांव की सुध ले लें, तो यहां भी विकास की गंगा बहने लगेगी. आज उनके गांव में पैतृक आवास खंडहर में तब्दील हो चुका है.
आमिर के दादा और परदादा इसी अख्तियारपुर इलाके से ताल्लुक रखते थे और यहीं पले बढ़े थे. उनके पिता हुसैन इसी गांव में जन्मे थे. इन्हीं गलियारों से निकलकर आज देश और विदेश में अपनी ख्याति बना चुके आमिर खान से उनके गांव के लोगों को काफी उम्मीदे हैं.
बदहाल है अभिनेता आमिर खान का पैतृक गांव
हरदोई जिले की शाहाबाद तहसील में मौजूद अख्तियारपुर गांव अब नगर पालिका में शामिल हो गया है, लेकिन आज भी यह जिले का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि यह गांव किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड सिनेमा के एक बड़े कलाकार आमिर खान का है.