उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए युवक कूदा नदी में, डूबने से हो गयी मौत - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस की पिटाई से बचने के लिए युवक नदी में कूद गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है.

पुलिस की पिटाई से बचने के लिए युवक नदी में कूदा.

By

Published : Sep 11, 2019, 7:10 PM IST

हरदोई: जिले में मोहर्रम के दिन निकल रहे ताजिये के दौरान युवक और ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई कर दी. परिजनों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने पिटाई के लिए युवक को दौड़ाया. पुलिस से बचने के लिए युवक नदी में कूद गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया.

मामले की जानकारी देते एएसपी कु. ज्ञानंजय सिंह.


क्या है पूरा मामला

  • जिले के कोतवाली देहात इलाके के गांव मीठा महासिंह में यह दर्दनाक वारदात हुई है.
  • मंगलवार को गांव में रात में ताजिए निकल रहे थे.
  • इस दौरान बगल के गांव पतलोहिया का मदन कुमार ताजिया देखने गया था.
  • जुलूस में देहात कोतवाली के दो पुलिसकर्मी सुनील शर्मा और प्रवीण कुमार की ड्यूटी लगी थी.
  • आरोप है कि दोनों सिपाहियों से मदन का विवाद हो गया.
  • मदन ने इसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने उसे पीटने के लिए दौड़ा दिया.

पढ़ें-हरदोई: चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने जब्त की पीली धातु, सोना होने की आशंका

पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा

  • पुलिस वालों से बचने के लिए मदन ने पास की नदी में छलांग लगा दी.
  • मदन के नदी में कूदते ही मौके से दोनों सिपाही भाग निकले.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया.
  • शव बरामद होने के बाद गांव वालों ने कार्रवाई न होने तक शव को उठने नहीं दिया.
  • सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
  • पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया.

मदन नाम का युवक अपनी बहन के यहां आया था और ताजिया देखने गया था. वह शराब के नशे में था, जिसके चलते उसका वाद विवाद हुआ. परिजनों का आरोप है कि सिपाहियों ने उसकी पिटाई कर दी और पिटाई से बचने के लिए वह नदी में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. दोनों सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details