उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अगवा पति को इंसाफ दिलाने के लिए भटक रही महिला, डीएम से लगाई न्याय की गुहार - डीएम से लगाई न्याय की गुहार

यूपी के हरदोई जिले में एक महिला एक साल से अपने अगवा पति को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रही है. महिला का आरोप है कि तमाम अधिकारियों से शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़िता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

हरदोई में अगवा पति को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रही महिला
हरदोई में अगवा पति को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रही महिला.

By

Published : Jan 6, 2020, 7:31 PM IST

हरदोई: अगवा पति को इंसाफ दिलाने के लिए एक महिला दर-दर भटकने को मजबूर है. दरअसल, महिला का पति ज्वेलरी का कारोबार करता था और अपने काम से कहीं गया था और फिर गायब हो गया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन महिला के पति को अभी तक नहीं खोज सकी है.

महिला ने पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप.

5 जनवरी 2019 से गायब है महिला का पति
कोतवाली पिहानी इलाके के गांव राभा की रहने वाली कुसुम पिछले एक साल से अपने पति की खोजबीन में दर-दर भटक रही है. कुसुम के पति दिलीप सोनी ज्वेलरी का कारोबार करते थे. दिलीप सोनी उस समय गायब हो गए, जब वह बीती 5 जनवरी 2019 को अपने घर से ज्वेलरी का सामान देने के लिए अब्दुल्ला नगर जाने की बात कहकर बाइक से निकले थे, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे.

एक साल से भटक रही महिला
महिला की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद भी पुलिस महिला के पति को नहीं खोज सकी. महिला का आरोप है कि उसके पति का अपहरण उन्हीं लोगों ने किया है, जिन लोगों ने उसके पति को बुलाया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही उन लोगों की गिरफ्तारी की. वह बीते एक साल से लगातार अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाती हुई घूम रही है, लेकिन उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है.

ये भी पढ़ें: हरदोईः विवाहिता की मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

पुलिस पर लगाया आरोप
पीड़िता के मुताबिक उसके पति का साल भर पहले अपहरण कर लिया गया था, जिसकी प्राथमिकी उसने कोतवाली पिहानी में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला का कहना है कि वह तमाम अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसे अब तक इंसाफ नहीं मिला है, जिसके बाद उसने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details