उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की हुई मौत, वीडियो वायरल - डाॅक्टरों की लापरवाही का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डाॅक्टरों की लापरवाही से एक महिला मरीज की मौत का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के सवायजपुर सामुदायिक केंद्र से जुड़ा हुआ है.

etv bharat
जानकारी देता मृतक का बेटा.

By

Published : Jul 2, 2020, 10:46 PM IST

हरदोई:जिले में सामुदायिक केंद्र के डाॅक्टरों की लापरवाही से एक महिला मरीज की मौत हो गई. वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को स्वास्थ्य केंद्र में जमीन पर लिटाकर एक युवक इलाज के लिए डाॅक्टरों को आवाज दे रहा है. महिला जमीन पर पड़ी तड़प रही है. घटना 30 जून की बतायी जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है. मामला जिले के सवायजपुर सामुदायिक केंद्र से जुड़ा हुआ है.

डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की हुई मौत.

यह है पूरा मामला

30 जून को सड़क हादसे में घायल एक महिला को उसका बेटा किसी तरह से बाइक से लेकर सवायजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर अपनी मां को लिटाकर युवक डाॅक्टरों को बुलाने लगा और काफी देर आवाज देने के बाद भी कोई डाॅक्टर नहीं आया. इस दौरान घायल महिला तड़प रही थी. घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद घायल महिला को मेडिकल स्टाफ के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग सफाई देने में जुटा है.

सड़क हादसे में घायल हुई थी महिला

जिले के सांडी ब्लाक के चतरखा गांव की रहने वाली 62 वर्षीया बुजुर्ग महिला अपने बेटे सोनू सिंह के साथ बाइक से फर्रुखाबाद जा रही थी. रास्ते में पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग महिला घायल हो गई और उसके बेटे ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं आया. इसके बाद युवक अपनी मां को गोद में उठाकर पैदल ही अस्पताल के लिए चल दिया. थोड़ी दूर जाने पर एक बाइक सवार युवक ने दोनों को सवायजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

स्वास्थ्य विभाग का दावा

वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सामुदायिक केंद्र के बंद होने के समय मरीज वहां पहुंचा था. ऐसे में वहां का मुख्य गेट बंद रहता है, जबकि पीछे के रास्ते से मरीजों को देखा जाता है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वह केंद्र के गेट तक नहीं पहुंचा था, जिस कारण मेडिकल स्टाफ को जानकारी नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details