उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः 32 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

यूपी के हरदोई में पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक सीज किया है. पुलिस ने बताया कि यह पंजाब से बिहार जा रही थी. अवैध शराब के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
अवैध शराब तस्कर करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 11, 2020, 12:01 AM IST

हरदोईः जिला पुलिस के हाथों तब एक बड़ी सफलता लगी, जब अवैध शराब से भरा एक ट्रक एसटीएफ व पाली थाने की टीम ने धर दबोचा. पंजाब से बिहार जा रही इस अवैध शराब की करीब 910 पेटियों को बरामद कर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी से पूछताछ कर अब पुलिस उससे यह पता लगाने में लगी है कि वह अन्य कितने राज्यों में शराब की पूर्ति करता था और उसके गिरोह में अन्य कौन-कौन शामिल है.

अवैध शराब तस्कर करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
पाली थाना क्षेत्र के सवायजपुर रोड पर स्थित भदौरिया होटल के पास से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले अभियुक्त अमृतबीर सिंह को एसटीएफ टीम और पाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी ट्रक चालक के पास से एक फर्जी बिल्टी, मोबाइल और करीब 17 सौ रुपये की नकदी भी बरामद किया गया. इसमें करीब 910 पेटी अवैध शराब भी बरामद की गई. बरामद किए गए करीब 43680 क्वार्टरों की कीमत 32 लाख 76 हजार के आस पास बताई गई.

वहीं आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि वह पंजाब से बिहार राज्य में इस अवैध शराब को ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के ऊपर आईपीसी और आबकारी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. साथ ही आरोपी से उसके गिरोह के अन्य लोगों और किन राज्यों में अवैध शराब को सप्लाई करता था कि जानकारी भी जुटाई जा रही है.

अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए विगत कई दिनों से सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीते दिन इस शराब के जकीरे को पकड़ा गया. करीब 7 हजार 8 सौ लीटर बरामद की गई अवैध शराब की कीमत 32 लाख से अधिक की है. साथ ही इस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर इसके अन्य साथियों जानकारी जुटाई जा रही है.
-अमित कुमार गुप्ता, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details