हरदोई: जिले में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर सरकारी अधिकारियों से ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के मास्टरमाइंड विवेक सहित तीन आरोपियों को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.
मामला जिले के सुरसा थाने का है. आरोपी कभी प्रमुख सचिव, तो कभी उनका पर्सनल असिस्टेंट बनकर अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर ठगी करता था. पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले भी 420 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है.
अधिकारियों से ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार. रोडवेज स्टैंड से पुलिस ने विवेक चौधरी, भारतवंशी और श्रीकांत को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रमुख सचिव बनकर फोन करते थे और उनका तबादला गैर जिलों में करने की धमकी देते थे. बाद में ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर पैसों की मांग करते थे.
पुलिस के अनुसार हाल ही में आरोपी विवेक ने सुरसा थाना क्षेत्र में तैनात सेमरा चौकी के प्रभारी निरीक्षक जावेद अख्तर को प्रमुख सचिव बनकर सीयूजी नंबर से फोन किया. इस दौरान वह प्रभारी निरीक्षक से अपराध की समीक्षा करने लगा. इस दौरान उसके प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम्हें जिले में काफी समय हो गया है और लगातार रिश्वत लेने की शिकायतें भी आ रही हैं.
इसलिए तुम्हारा ट्रांसफर गोरखपुर जिले में किया जा रहा है. अगर तबादला रुकवाना चाहते हो, तो एक लाख रुपये सेंट्रल बैंक के खाते में जमा करा दो. उसी नंबर से जब जावेद के पास दो बार फोन आया तो, उन्हें शक हुआ और उन्होंने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जांच में नंबर विवेक के नाम पर पाया गया.
जिसके बाद जिले की सर्विलांस टीम व सुरसा थाने की पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड के आस-पास से ठगी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
एसपी अमित कुमार ने बताया कि ठगी गैंग में चार आरोपी शामिल हैं. जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गैंग का मास्टमाइंड विवेक सहित तीनों आरोपी आगरा जिले के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि चौथा आरोपी राहुल पाठक लखनऊ का रहने वाला है. आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.