उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में मिले कोरोना के संक्रमित मरीज को भेजा गया KGMU - corona infected found in hardoi, sent kgmu

हरदोई जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीज को लखनऊ भेजने के साथ मरीज के परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

कोरोना के संक्रमित मरीज को भेजा गया केजीएमयू.
कोरोना के संक्रमित मरीज को भेजा गया केजीएमयू.

By

Published : Apr 3, 2020, 10:08 PM IST

हरदोई: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. चिकित्सकों ने आनन-फानन में संक्रमित मरीज को उपचार के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा.

कोरोना वायरस से संक्रमित युवक दादरी में एक जमात में शामिल होने के लिए गया था और 5 दिन पूर्व अपने घर वापस लौटा था. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीज को लखनऊ भेजने के बाद मरीज के परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन मरकज में भी कुछ लोग शरीक हुए थे. 28 मार्च को वह अपने घर वापस लौटा था. शासन से मिले इनपुट के बाद 31 मार्च को पीड़ित को कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसका सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था, जहां उसका सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया किकस्बा पिहानी का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. उसे उपचार के लिए केजीएमयू भेजा गया है.

उसके परिजनों को क्वॉरेंटाइन कराया गया. साथ ही उसका जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में उपचार करने वाले और सैंपल लेने वाले मेडिकल स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details