उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में तीन भाइयों ने मिलकर अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला - hardoi beniganj muder

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार को तीन सगे भाइयों ने मिलकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. तीनों भाइयों ने उससे रुपये उधार लिए थे. रकम लौटाने की बात को लेकर तीनों भाइयों ने उधार देने वाले व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी.

etv bharat
हरदोई में अधेड़ की हत्या.

By

Published : Sep 8, 2020, 5:43 PM IST

हरदोई:जिले में एक व्यक्ति को अपना ही पैसा मांगना भारी पड़ गया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. जिले के आसाराम ने तीनों सगे भाइयों को अलग-अलग लगभग एक हजार रुपये उधार दिए थे, जिन्हें आसाराम वापस लेने तीनों भाइयों के पास पहुंचा था. उधारी की रकम लौटाने की बात को लेकर तीनों सगे भाइयों ने उधार देने वाले आसाराम की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हत्यारोपी भाइयों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.

हरदोई में अधेड़ की हत्या.

जिले की कोतवाली बेनीगंज इलाके के लालपुर गांव के रहने वाले आसाराम ने गांव के ही मेवाराम को 300 रुपये, उसके सगे भाई नेतराम को 700 रुपये और रोशन को 150 रुपये उधार दिए थे. उधारी वापस करने के दिन आसाराम उनके घर पहुंचा था, जहां पर उधार के रुपये वापस मांगने पर तीनों भाइयों ने रुपया देने से मना कर दिया, जिसको लेकर इन लोगों की आपस में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान तीनों भाइयों ने लाठी-डंडे से आसाराम की पिटाई शुरू कर दी. तीनों सगे भाइयों के हमले से घायल आसाराम को उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी तीनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.


अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के लालपुर गांव में आसाराम नाम के व्यक्ति ने तीन भाइयों को कुछ रुपये उधार दिए थे. रुपये वापस मांगे जाने के बाद तीनों भाइयों ने मिलकर उसकी पिटाई की. अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही तीनों को गिरफ्तार कर किया गया है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details