उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज वापसी से बचने के लिए रच डाली खुद के साथ लूट की साजिश - uttar pradesh news

यूपी के हरदोई में पुलिस ने खुद के साथ लूट की साजिश रचने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से 58 हजार 500 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. गिरफ्तार युवक को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

खुद के साथ रची लूट की साजिश.
खुद के साथ रची लूट की साजिश.

By

Published : Feb 24, 2021, 5:13 PM IST

हरदोई: जिले में उधार की वापसी से बचने के लिए एक युवक ने खुद के साथ लूट की साजिश रची थी. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल उधार की वापसी से बचने के लिए एक युवक ने पुलिस को सूचना दी थी कि 3 बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसके साथ लूट की और 78 हजार की नकदी, मोबाइल लूट कर फरार हो गए. मामले की सूचना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस भी हैरान हो गयी. उधार की वापसी से बचने के लिए युवक ने लूट की साजिश रची थी. पुलिस ने उसके पास से 58 हजार 500 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. गिरफ्तार युवक को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

खुद के साथ रची लूट की साजिश.

जानें पूरा मामला
उधार दिए हुए पैसे वापस देने से बचने के लिए फर्जी लूट की साजिश रचने का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना इलाके का है. पुलिस ने फर्जी लूट की साजिश रचने के आरोप में कोतवाली बेनीगंज इलाके के महीन कुंड गांव के रहने वाले अवधेश कुमार पाल को गिरफ्तार किया है. विगत 17 फरवरी को अवधेश ने कोतवाली देहात थाना पुलिस को सूचना दी थी कि सीतापुर रोड पर मुरली पुरवा भट्ठे के पास अज्ञात तीन बदमाशों ने उसके पास से 78 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया है. लूट की वारदात की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

क्षेत्रीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस भी हैरान गई. पुलिस के मुताबिक अवधेश की गांव में किराने की दुकान है. उसने हरदोई शहर में एक दुकानदार से सामान उधार लिया था. घरवालों ने उसे बैंक से रुपए निकालकर दुकानदार की उधारी अदा करने के लिए भेजा था. बैंक से रुपए निकालने के बाद अवधेश ने उधारी से बचने के लिए खुद के साथ लूट की साजिश रची थी और पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी. पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ की और पूछताछ के बाद अवधेश के पास से 58 हजार 500 रुपए और मोबाइल फोन बरामद कर किया है. पुलिस ने लूट की फर्जी वारदात रचने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

पुलिस ने बताया
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के महीन कुंड गांव के रहने वाले एक युवक ने कोतवाली देहात थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उसके साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की है. बदमाशों ने 78 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया है, जिसके बाद पड़ताल के दौरान पता चला कि युवक ने उधारी ले रखी थी. उधारी की देनदारी से बचने के लिए उसने फर्जी लूट की कहानी गढ़ी थी. फर्जी लूट की साजिश रचने वाले युवक के पास से 58 हजार 500 रुपये, मोबाइल फोन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details