उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या के प्रयास में बेटी का घोंट दिया गला - hardoi girl murder

हरदोई जिले में पत्नी की विदाई न होने पर गुस्साए पति ने ससुराल में पत्नी की हत्या के धोखे में अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आोरपी पुलिस की गिरफ्त में.
आोरपी पुलिस की गिरफ्त में.

By

Published : Nov 27, 2020, 4:44 PM IST

हरदोई:पत्नी को विदा कराने शख्स ससुराल पहुंचा. उसने पत्नी की विदाई के लिए कहा, लेकिन ससुराल वालों ने विदा करने से मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर उसने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन उसने पत्नी की जगह अपनी 10 साल की बेटी का गला घोट दिया. बालिका की चीख की आवाज सुनकर घर के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन तब तक बालिका की मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.


बेटी की हत्या में किया गिरफ्तार
कोतवाली देहात थाना इलाके की पुलिस ने थाना टडियावा के चंपत पुरवा गांव के रहने वाले विपिन को उसकी 10 साल की बेटी बेबी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, विपिन की पत्नी मीरा झगड़ा होने के बाद 5 दिन पूर्व कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रूदापुरवा गांव में मौसा अनंतराम के यहां आई थी.


यह पढ़े:शादी के संजो रखे थे अरमान, 13 दिन पहले दे दी जान


पत्नी के धोखे में बेटी की गला दबाकर हत्या
मौसा अनंतराम के घर विपिन बेटी बेबी को लेकर रात में पहुंचा. उसने मौसा से पत्नी की विदाई की बात कही. मौसा के इनकार करने पर विपिन गुस्सा गया और वह पत्नी को मारने के लिए कमरे के अंदर घुसा और पत्नी के धोखे में सो रही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. बेटी की चीख-पुकार पर दौड़े परिजन जब तक उसे छुड़ाते तब तक उसकी मौत हो गई.


अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रुदापुरवा गांव में मौसी के यहां रह रही पत्नी को विदा कराने आया पति अपनी बेटी को लेकर आया था. पत्नी की विदाई न करने पर वह आक्रोशित हो गया और उसने अपनी बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है और बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिता को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details