उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रूठी पत्नी को मनाने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा, जाना पड़ा जेल - हरदोई में युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश

हरदोई जिले में एक युवक ने रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस ने इस झूठी कहानी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

a man hatched his own kidnapping
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 15, 2020, 8:34 AM IST

हरदोई: जिले में अपहरण का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने रूठी पत्नी को मनाने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. युवक के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो तब इस झूठी कहानी का खुलासा हुआ.

पत्नी को मनाने के लिए युवक ने करवाया खुद का अपहरण.

मामला कोतवाली शाहाबाद इलाके का है. जहां मोहल्ला तकिया इनायतपुर के रहने वाला इकबाल अपने अपहरण की झूठी साजिश रची. इकबाल की पत्नी उससे नाराज होकर 6 दिन पहले अपने बहनोई के घर चली गई थी. जो फोन पर बुलाने से नहीं आ रही थी. इसलिए युवक ने पत्नी को वापस बुलाने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली और खुद के अपहरण की सूचना अपने भाई को दे दी.

इसे भी पढे़ं-जौनपुर: सीएम योगी ने दी बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि

पुलिस ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया और चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के तहत पुलिस ने कोतवाली शहर इलाके से इकबाल को बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने अपहरण की झूठी साजिश का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इसी के साथ पुलिस ने लोगों से इस तरह भ्रमित ना करने की अपील की है.

कोतवाली शाहाबाद इलाके में इकबाल नाम के एक शख्स ने अपने अपहरण की साजिश रची थी. दरअसल उसकी पत्नी उसे नाराज होकर अपनी बहन के यहां चली गई थी. जिसे बुलाने के लिए उसके पास कोई ठोस वजह नहीं थी. इसलिए उसने पत्नी को वापस बुलाने के लिए सहानुभूति हासिल करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची. उसे कोतवाली शहर इलाके में बरामद किया गया. इस मामले में उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इससे पूर्व भी दो मामलों में लोगों ने खुद के अपहरण की साजिश रची. इन मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई है. लोग खुद के अपहरण की साजिश ना रचे ना ही पुलिस को परेशान करें.

-अमित कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details