उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः किसान दुर्घटना बीमा दिलाने के नाम पर ठगी, जालसाज गिरफ्तार - ठगी करने वाला गिरफ्तार

हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके में कंपनी का कर्मचारी बताकर काम कराने के नाम पर पैसा ऐंठने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह युवक गांव में जाकर किसान बीमा के तहत पैसा दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था.

etv bharat
किसान दुर्घटना बीमा दिलाने के नाम पर ठगी.

By

Published : Aug 30, 2020, 10:15 PM IST

हरदोईः जिले में कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. कृषक दुर्घटना बीमा के तहत बीमा दिलाने के लिए एक युवक ने पीड़ित परिवार से 50 हजार रुपयों की मांग की. जिसकी शिकायत संबंधित एसडीएम और अधिकारियों से की गई है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस से भी शिकायत की है. पुलिस ने युवक को रंगे हाथों रिश्वत मांगते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

ठगी के प्रयास का यह मामला जिले के कोतवाली देहात इलाके का है. थाना टडियावां के गांव भौंता कमालपुर के रहने वाले ऋषिकांत पांडे की 29 फरवरी को गांव के बाहर नहर में डूब कर मौत हो गई थी. ऋषिकांत की मां के आवेदन के बाद तहसील कर्मियों ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत उनकी फाइल तैयार कराई थी. किसी तरह फाइल की जानकारी पाकर मनीष वर्मा नाम का युवक खुद को बीमा कंपनी का फील्ड ऑफिसर बताकर फाइल में खामियों की बात बता कर कमालपुर गांव पहुंचा.

इस दौरान आरोपी मनीष वर्मा मृतक ऋषि कांत के भाई विवेक से मिलने उसके घर पहुंचा और बीमा की राशि दिलाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की. शक होने पर विवेक ने संबंधित एसडीएम और पुलिस को पूरी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे तहसील कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ की, तो मामला खुलकर सामने आ गया. ठगी करने वाला युवक किसी कंपनी में कर्मचारी भी नहीं है और फर्जीवाड़ा कर पीड़ित परिवार से रुपयों की मांग कर रहा था.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना कोतवाली देहात इलाके में रहने वाले एक मृतक आश्रित परिवार को बीमा दिलाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की गई थी. इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने की है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

बताया जा रहा है कि इस समय कुछ फर्जी किस्म के लोग गांव-गांव में घूमकर लोगों के काम कराने के नाम पर पैसा ऐंठ रहे हैं. यह लोग अपने को किसी ऑफिस या कंपनी से जुड़ा हुआ बताकर पैसा वसूलने का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details