उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंट भट्ठा कारोबारियों की गुहार, एसपी का इनकार

यूपी के हरदोई में ईंट भट्ठा कारोबारियों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ईंट निर्माण के लिए पुलिस उन्हें मिट्टी खनन की अनुमति नहीं दे रही है.

पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

By

Published : Feb 5, 2021, 4:04 PM IST

हरदोई:जिले में ईंट भट्ठा कारोबारियों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें ईंट निर्माण के लिए मिट्टी की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन पुलिस जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन के लिए मना करती है. भट्ठा व्यापारियों ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर मिट्टी खनन करने की अनुमति मांगी है.

पुलिस पर आरोप

दरअसल, जनपद में मिट्टी खनन को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है. लिहाजा पुलिस भी भट्ठा व्यापारियों के मिट्टी खनन पर रोक लगा रही है. इसी बात को लेकर भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारी भट्ठा कारोबारियों के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. भट्ठा व्यापारियों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

एसपी ने किया इनकार

भट्ठा मालिकों के मुताबिक, ईंट निर्माण के लिए मिट्टी की जरूरत होती है, लेकिन पुलिस मिट्टी खनन पर रोक लगा रही है. इससे उनका भट्ठा चलाना मुश्किल हो रहा है. उनका कहना है कि जेसीबी मशीन से उन्हें मिट्टी खनन नहीं करने दिया जाता है. कारोबारियों ने पुलिस अधीक्षक से मिट्टी खनन की अनुमति मांगी है, लेकिन एसपी ने शासन के नियमों का हवाला देकर खनन करने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details