उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमिका के घर के बाहर मिला अधेड़ का शव - manikapur bamiyari village

जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसकी प्रेमिका के घर के बाहर से बरामद किया गया. मृतक के बेटे ने प्रेमिका के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है.

मामले की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह.

By

Published : Jun 9, 2019, 9:47 AM IST

हरदोई:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के दरवाजे पर अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला घटना के बाद से फरार है.

मामले की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह.

क्या है पूरा मामला

  • शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मनिकापुर बमियारी में अधेड़ का शव एक महिला के दरवाजे पर पड़ा मिला.
  • शनिवार सुबह 11 बजे के करीब जब गांव वालों ने अधेड़ व्यक्ति के शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतक के 18 साल के बेटे ने कोतवाली में गांव की महिला पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है.

मृतक के बेटे ने महिला पर लगाए गंभीर आरोप

  • 'मेरे पिता के उस महिला से अवैध संबंध थे. शुक्रवार की रात को भी वो देर रात उसके घर से आए थे.'
  • 'शनिवार की सुबह 7 बजे वह उसके घर फिर चले गए.'
  • 'लगभग 11 बजे उसके घर से खबर आई कि अपने पिता को यहां से ले जाओ, इन्हें कुछ हो गया है.'
  • 'सूचना पर जब परिवार वाले उस महिला के घर पहुंचे तो देखा कि शव पड़ा है'

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-उमाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी, शाहाबाद

बताते चलें कि मृतक की पत्नी का स्वर्गवास करीब 10 साल पहले हो गया था. उनके तीन बच्चे भी हैं, जिसमें वो अपनी दो लडकियों की शादी कर चुका था. एक लडका 18 वर्ष का है. वह अविवाहित है. उसके द्वारा ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरोपी महिला के पति की मृत्यु आठ साल पहले हो चुकी थी. उसके भी बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details