हरदोई:जिले की कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र के चाऊंपुर गांव में एक गाय घूमते-घूमते अचानक 20 फीट सूखे गहरे कुएं में गिर गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने गाय को बचाने का प्रयास किया. वहीं इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने कुएं में पानी भरकर ग्रामीणों की मदद से गाय को सही सलामत बाहर निकाला.
हरदोई: 20 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय, एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन - हरदोई में कोतवाली हरपालपुर
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक गाय घूमते-घूमते अचानक 20 फीट सूखे गहरे कुएं में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने कुएं में पानी भरकर ग्रामीणों की मदद से गाय को जीवित सही सलामत बाहर निकाला.
20 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय.
एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन-
- चाऊंपुर गांव में एक गाय घूमते-घूमते अचानक 20 फीट सूखे गहरे कुएं में गिर गई.
- गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने गाय को निकालने का प्रयास किया.
- इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.
- मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कुएं में पानी भरा.
- ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरी गाय को बाहर निकाला गया.
- गाय को बाहर निकालने में एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
यह भी पढ़ें: यहां सड़कों पर घूमता है 'काल', खुलेआम चलती है तलवार!