हरदोई: सरकार की सख्ती के बाद भी नाबालिगों के साथ होने वाले गंभीर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदोई में 16 साल की किशोरी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि जब वह अपने घर से रात में शौच के लिए बाहर गई थी. उसी समय गांव का ही रहने वाला एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.
पूरा मामला हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र का है. यहां शौच के लिए गई 16 वर्षीया किशोरी को उसके गांव के युवक ने खेत में घेर लिया. इस दौरान आरोपी युवक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: ताजमहल, लाल किला सहित अन्य स्मारक बंद करने की मांग
पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही है.
इस पूरे मामले में सीओ हरियावां नागेश मिश्रा ने बताया कि बेहटा गोकुल थाना इलाके में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.