हरदोई:बाजार में बिकने वाले सड़े गले फल लोगों के स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे लोगों में कई बीमारियां जन्म लेने लगती हैं. उसके बावजूद भी दुकानदार सड़े गले फलों को बेचने से परहेज नहीं कर रहे हैं. जिले में सड़े फलों की बिक्री का मामला सामने आया. सूचना पर प्रशासन ने छापेमारी करते हुए 90 क्विंटल खराब सेब बरामद किए हैं.
90 क्विंटल खराब सेब बरामद
- सड़े गले फलों की बिक्री का यह मामला जिले के कस्बा शाहाबाद का है.
- सड़े गले फलों की बाजार में बिक्री की सूचना पर प्रशासन ने दल बल के साथ छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान एक गोदाम से 90 क्विंटल खराब सेब बरामद किया गया.
- प्रशासन ने कार्रवाई करते सड़े गले सेबों को नष्ट करा दिया है.
- प्रशासनिक कार्रवाई से जिले के फल विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.