उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: शहर के 9 वार्ड हुए सील, सभी लोगों की होगी स्क्रीनिंग - sanitization in hardoi

हरदोई में मंगलवार को 9 वार्डों को सील कर दिया गया है. दूसरे चरण के पहले दिन करीब 10 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है. सील किए गए क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

9 ward sealed for 3 days
सील किए गए क्षेत्रों का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है

By

Published : May 5, 2020, 5:39 PM IST

हरदोई: जिले में बीते तीन दिनों में वार्डवार लगभग 44 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी. वहीं अब दूसरे चरण में अन्य 9 वार्डों को सील कर दिया गया है. इन सभी वार्डों की आबादी 40 हज़ार से ज्यादा की है. करीब 10 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इन इलकों पूरी तरह से बंद कराकर यहां सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है.

जिले में तहसील और विकास खंडों को सील कर वहां के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी. अब शहरी इलाकों में वार्डवार चरणबद्ध तरीके से इलाकों को पूर्ण रूप से सील कर यहां लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. मंगलवार को 9 वार्डों को सील किया गया है.

इन वार्डों को किया जा रहा सील
जिले के 26 वार्डों में से पहले और दूसरे चरण में 9-9 वार्ड और तीसरे चरण में 8 वार्डों को सील किया जाएगा. इनमें 2 मई से 4 मई तक सिविल लाइन पश्चिमी, नुमाइश पुरवा, बोर्डिंग हाउस, आलू थोक उत्तरी, आलू थोक दक्षिणी, वैट गंज उत्तरी, ऊंचाथोक, देविन पुरवा और सरायथोक पश्चिमी को सील कर यहां के करीब 44 हज़ार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है.

दूसरा चरण
मंगलवार को दूसरे चरण के पहले दिन 5 से 7 मई तक लक्ष्मीपुरवा, मोमिनाबाद, सरायथोक पूर्वी, वैटगंज दक्षिणी, महर्षि वाल्मीकि नगर, बहरा सौदागर पश्चिमी, अशरफ टोला, बेहरा सौदागर मध्य और बेहरा सौदागर पूर्वी को सील कर यहां मौजूद हज़ारों लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी.

तीसरा चरण
इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण 8 से 10 मई तक सिविल लाइन पूर्वी, चंदीपुरवा, पेनिपुरवा, रेलवेगंज मध्य, लाइन पुरवा, नई बस्ती, मंगलीपुरवा व आवास विकास कॉलोनी सील किए जाएंगे. नगर पालिका ईओ रविशंकर शुक्ला ने बताया कि 5 से 7 मई तक चलने वाले इस अभियान में मुस्लिम समुदाय के वार्ड भी शामिल थे, जिसको लेकर अधिकारियों में चिंता व्याप्त थी कि इन वार्डों में समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को इन वार्डों से पूरा सहयोग मिला. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन करने आई टीमों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details