उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सहारनपुर से 800 लोगों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - shramik special train reached in hardoi

हरदोई जिले में गुरुवार को 22वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए 800 लोगों को सहारनपुर से लाया गया. इनमें से अधिकरत लोग जनपद के ही रहने वाले हैं. स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.

यात्रियों का किया गया थर्मल स्क्रीनिंग
यात्रियों का किया गया थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : May 22, 2020, 10:17 AM IST

हरदोई:जिले में गुरुवार को यात्रियों को लेकर 22 वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 800 लोगों को सहारनपुर से लाया गया. इनमें अधिकतर जनपद निवासी हैं और कुछ बाहरी जनपदों के रहने वाले लोग हैं. स्टेशन पहुंचे इन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. उसके बाद इन्हें इनके तहसील में बने क्वारंटाइन सेंटर पर रोडवेज बसों के जरिए भेजा गया. वहीं थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध लोगों को रोककर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे लोग

रेलवे स्टेशन पर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आना जारी है. सहारनपुर से आई 22वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सभी बोगियों से प्रवासी मजदूरों को जिला व रेलवे के अधिकारियों की निगरानी में प्लेटफार्म नंबर 3 पर उतारा गया. यहां निगरानी के लिए पुलिस समेत जिले के अधिकारी मौजूद थे.

सहारनपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 800 श्रमिकों को हरदोई लाया गया है. इन श्रमिकों में अधिकतर हरदोई के रहने वाले हैं जबकि कुछ बाहरी जनपदों के हैं. गैर जनपद के श्रमिकों को उनके गृह जनपद भिजवाया जाएगा, साथ ही जनपद के श्रमिकों को उनके तहसील क्षेत्र में भिजवाया जा रहा है. जहां से उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा.

- संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details