उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दस हजार किलो लहन और 750 लीटर कच्ची शराब नष्ट, 20 मुकदमे दर्ज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने छापेमारी करते हुए दस हजार किलो लहन और 750 लीटर कच्ची शराब नष्ट किया. पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज किये हैं.

etv bharat
अवैध शराब नष्ट करते पुलिस के जवान.

By

Published : Mar 5, 2020, 4:26 PM IST

हरदोई: जिले के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापे के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब बनाने में उपयुक्त दस हजार किलो लहन को नष्ट करने के साथ ही करीब साढ़े सात सौ लीटर अवैध कच्ची शराब भी नष्ट की है. पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बीस मुकदमे दर्ज किए हैं.

हरदोई पुलिस ने 750 लीटर कच्ची शराब नष्ट की.

हरदोई जिले के बघौली, माधोगंज, अतरौली थाने के गांवों और शाहाबाद कोतवाली के कांशीराम कालोनी में पुलिस और आबकारी विभाग नकली और जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने में जुटा है. घरों में बनने वाली कच्ची शराब पर नकेल लगाने के लिए पुलिस और आबकारी महकमा लगातार सतर्कता बरत रहा है.

पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने मिलकर कई गांवों में दबिश देकर साढ़े सात सौ लीटर बनी हुई कच्ची शराब नष्ट की है. पुलिस और आबकारी विभाग ने अभियान के दौरान करीब दस हजार किलो लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है. इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले लोग मौके से भाग निकले.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: रंगभरी एकादशी पर आज होगी माता गौरा की विदाई, भक्त खेलेंगे होली

जनपद में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 750 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. 10 हजार किलो लहन नष्ट किया गया .साथ ही 20 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details