उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 75 लीटर अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की. साथ ही विभाग ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला भी पंजीकृत कर लिया.

f illicit liquor recovered.
75 लीटर अवैध शराब बरामद.

By

Published : Apr 21, 2020, 9:01 PM IST

हरदोईः जिले में लंबे समय से जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के अतरौली थाने के अंतर्गत आबकारी विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व लहन बरामद की. साथ ही विभाग ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला भी पंजीकृत कर लिया.

75 लीटर कच्ची शराब बरामद
जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के सिकरोहि नटपुरवा गांव में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर करीब 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की. साथ ही एक हजार किलोग्राम लहन मौके पर ही नष्ट कर दी. इस कच्ची शराब को बनाने में लिप्त कुल 4 लोगों जमुनी, लूले, सीटू व मोहनी के खिलाफ आबकारी अधियाम की धारा 60 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में इस अभियान को चलाया जा रहा है, जिससे कि अवैध शराब निर्माण के ऊपर अंकुश लगाया जा सके. लॉकडाइन के कारण इस अभियान को और अधिक तेजी के साथ चलाया जा रहा है. मंगलवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. साथ ही उन्होंने कहा कि, जिले में जब तक इस अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लगेगा तब तक अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details