हरदोई: जिले में पंजाब के मोहाली से शुक्रवार की शाम श्रमिक स्पेशल ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान 700 मजदूरों की रेलवे स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने रोडवेज बसों का इंतजाम किया. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन धीरे होने के दौरान 5 लोग ट्रेन से उतर कर भागने लगे. इस दौरान जीआरपी और पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. इस मामले में सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
मोहाली से 700 मजदूर को लेकर हरदोई पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - हरदोई में 5 लोग ट्रेन से उतरकर भाग गए
यूपी में मोहाली से 700 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरदोई लाया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन धीरे होने के दौरान 5 लोग ट्रेन से उतर कर भागने लगे. इसके बाद जीआरपी ने उन सभी को पकड़ लिया. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
राहत सामग्री दी गयी
सभी मजदूरों को रोडवेज बसों के जरिए घर भिजवाया गया. वहीं गैर जनपद के श्रमिकों को भी उनके गृह जनपद भिजवाया गया. जिले के रहने वाले श्रमिकों को उनके तहसील मुख्यालयों पर भैजा गया, जहां सभी को कोरोना राहत सामग्री प्रदान की गई.
मोहाली से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 700 श्रमिक हरदोई पहुंचे. इन सभी को उनके गंतव्य स्थान तक भिजवाने के लिए रोडवेज बसों का इंतजाम किया गया. जनपद के जो श्रमिक हैं, उन्हें तहसील क्षेत्र में भिजवाया गया. इस दौरान ट्रेन धीरे होने पर 5 श्रमिक भाग गए थे, जिन्हें पकड़ लिया गया है. साथ ही उन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी