हरदोई: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसे में लोगों के घर से बाहर निकलने, आवाजाही और सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है.
हरदोई: नो सीएए नो एनआरसी लिखे मास्क बांटकर विरोध प्रदर्शन कर रहे 7 युवक गिरफ्तार - हरदोई खबर
हरदोई जिले की कोतवाली मल्लावां इलाके में नो सीएए और नो एनआरसी लिखे मास्क बांटकर विरोध प्रदर्शन करने वाले सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हरदोई जिले की कोतवाली मल्लावां इलाके में नो सीएए और नो एनआरसी लिखे मास्क बांटकर विरोध प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है. इसको पुलिस ने गंभीरता से लिया है. कार्रवाई करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
लॉकडाउन होने के बाद किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर पूर्णतया प्रतिबंध है, लेकिन कोतवाली मल्लावां इलाके के कुछ युवकों के द्वारा नो सीएए और नो एनआरसी लिखें मास्क बांटे जा रहे थे. इस मामले में 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया है और इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक