हरदोई: जिले के थाना सुरसा इलाके के गांव में एक बालिका को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. 7 वर्षीय बालिका पड़ोस में एक शादी समारोह में गई थी. जहां से वह वापस नहीं लौटी. रात भर खोजबीन के बाद उसका शव झाड़ियों में पड़ा पाया गया. वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हरदोई में 7 साल की बालिका की गला दबाकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका - हरदोई की खबरें
यूपी के हरदोई में एक 7 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
बालिका की गला दबाकर हत्या.
सात वर्षीय बालिका की हत्या
- घटना हरदोई जिले के थाना सुरसा इलाके एक गांव की है.
- गांव में आई बारात में शरीक होने के लिए 7 वर्षीय बालिका अपने पड़ोसी के घर गई थी.
- जहां से वह खेलते खेलते अचानक लापता हो गई.
- खोजबीन के दौरान बालिका का शव झाड़ियों में पड़ा पाया गया.
- वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
- वारदात की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
- पुलिस प्राथमिक तौर पर बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात के चलते हत्या की आशंका जता रही है.
बालिका अपने पड़ोस में एक शादी समारोह में गई थी. जहां से वह लापता हो गई और उसका शव सुबह झाड़ियों में पड़ा पाया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक तौर पर बालिका की हत्या दुष्कर्म की वारदात के चलते गला दबाकर की गई है. फिलहाल मौके पर मौजूद अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं और हत्यारे की तलाश की जा रही है.
-केजी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक