उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पैदल हरियाणा से हरदोई पहुंचे सीतापुर के 7 श्रमिकों के परिवार, लोगों ने की मदद - कोरोना वायरस खबर

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसा प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ बुधवार को हरदोई पहुंचा. सीतापुर का रहने वाला ये परिवार हरियाणा से 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हरदोई पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने इनकी मदद की और खाने-पीने का सामान दिया. इन लोगों ने बताया कि, ये लोग बीते 5 दिनों से भूखे प्यासे पैदल चल रहे हैं.

पैदल चल हरियाणा से हरदोई पहुंचे 7 श्रमिकों के परिवार.
पैदल चल हरियाणा से हरदोई पहुंचे 7 श्रमिकों के परिवार.

By

Published : May 14, 2020, 9:47 PM IST

हरदोई: लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसा 7 लोगों का परिवार हरियाणा से 600 किमी पैदल चलकर बुधवार को हरदोई पहुंचा. लॉकडाउन के चलते यह सभी लोग हरियाणा में फंसे हुए थे और कोई कामकाज नहीं मिल रहा था. लिहाजा यह सभी पैदल ही घर की ओर निकल पड़े. 5 दिन से भूखे प्यासे पैदल चल रहे इस परिवार पर जब लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने उनका हालचाल पूछा. जिसके बाद ये लोग रोने लगे और अपना दर्द बयां किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इन्हें भोजन कराया और इनकी मदद की. इन सभी को अभी पैदल चलकर सीतापुर जाना है.

पैदल चल हरियाणा से हरदोई पहुंचे 7 श्रमिकों के परिवार.

कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के बाद तमाम मजदूर पेशा लोग फंसे हुए थे. सीतापुर जिले के नैमिषारण्य के रहने वाले मुकेश और रमेश का परिवार हरियाणा में फंस गया था. यह सभी एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. कामकाज न मिलने की वजह से खुद खाना और बच्चों को खिलाना भी मुश्किल हो गया था. फैक्ट्री मालिक से जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो 7 लोगों का यह परिवार पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़ा. 5 दिन में 600 किमी की पैदल यात्रा करके यह लोग हरदोई पहुंचे. यहां पुलिस लाइन के सामने लोगों ने इनसे इनका हालचाल पूछा तो यह अपना दर्द बता कर रोने लगे. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इन भूखे प्यासे लोगों जिनमें 2 पुरुष 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी को भोजन कराया और इनकी आर्थिक मदद की. जिसके बाद यह सभी अपने गंतव्य की ओर सीतापुर जिले के नैमिषारण्य के लिए निकल गए.

खाना खाते लॉकडाउन में फंसे मजदूर.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: लॉकडाउन का उल्लंघन कर पुलिस टीम पर हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

इस बारे में भूखे प्यासे परिवार की मदद करने वाले मोहम्मद अतीक बताते हैं कि यह लोग भूखे प्यासे थे. लॉकडाउन के दौर में हरियाणा में फंसे हुए थे. हम लोगों ने इन लोगों को अपने घर से लाकर खाना खिलाया और उनकी आर्थिक मदद की है. ताकि यह लोग अपने घर पहुंच सके.

पैदल जाते मजदूरों की स्थानीय लोगों ने की मदद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details