हरदोई: लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसा 7 लोगों का परिवार हरियाणा से 600 किमी पैदल चलकर बुधवार को हरदोई पहुंचा. लॉकडाउन के चलते यह सभी लोग हरियाणा में फंसे हुए थे और कोई कामकाज नहीं मिल रहा था. लिहाजा यह सभी पैदल ही घर की ओर निकल पड़े. 5 दिन से भूखे प्यासे पैदल चल रहे इस परिवार पर जब लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने उनका हालचाल पूछा. जिसके बाद ये लोग रोने लगे और अपना दर्द बयां किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इन्हें भोजन कराया और इनकी मदद की. इन सभी को अभी पैदल चलकर सीतापुर जाना है.
कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के बाद तमाम मजदूर पेशा लोग फंसे हुए थे. सीतापुर जिले के नैमिषारण्य के रहने वाले मुकेश और रमेश का परिवार हरियाणा में फंस गया था. यह सभी एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. कामकाज न मिलने की वजह से खुद खाना और बच्चों को खिलाना भी मुश्किल हो गया था. फैक्ट्री मालिक से जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो 7 लोगों का यह परिवार पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़ा. 5 दिन में 600 किमी की पैदल यात्रा करके यह लोग हरदोई पहुंचे. यहां पुलिस लाइन के सामने लोगों ने इनसे इनका हालचाल पूछा तो यह अपना दर्द बता कर रोने लगे. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इन भूखे प्यासे लोगों जिनमें 2 पुरुष 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी को भोजन कराया और इनकी आर्थिक मदद की. जिसके बाद यह सभी अपने गंतव्य की ओर सीतापुर जिले के नैमिषारण्य के लिए निकल गए.