हरदोई:जनपद में बुधवार को 61 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुयी. संक्रमित मरीजों में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए कई लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. जनपद में अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हरदोई: जिले में मिले कोरोना के 61 नये मरीज, संख्या पहुंची 711 - corona update in hardoi
यूपी के हरदोई में बुधवार को 61 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. संक्रमित मरीजों में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है.
संक्रमितों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर मलिहामऊ भेजा गया है. अब जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 711 हो गई है. इनमें से 383 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 320 है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ढूंढा जा रहा है, ताकि उनका कोरोना टेस्ट कराया जा सके.
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ग्रामीण इलाके और शहरी इलाकों में तेजी के साथ बढ़ रही है. आज मिले नये मरीजों की लिस्ट में अधिकतर मरीज ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं.