हरदोई: जिले में शनिवार की रात हुई बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन हो गई, जिसके कारण एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी. बस के खाई में गिरने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए.
बस में फंसे यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस खाई में गिरी बस को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है.
फिसलन के कारण खाई में गिरी बस. जिले के हरपालपुर थाने अंतर्गत हरपालपुर कस्बे से चौसार अरवल जा रही निजी यात्री बस भभूति पुरवा गांव के पास कल रात सड़क के नीचे खाई में जा गिरी. सभी घायलों की हालत सही बताई जा रही है.
रात में हुई बारिश होने के कारण हुई फिसलन से बस सड़क किनारे खाई में पलट गई थी. बस में सवार कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. यहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले में अगर कोई तहरीर मिलती है, तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक