उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 15 पुलिसकर्मी समेत 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर हरदोई जिले में 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सभी मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जाएगा.

55 news corona positive case in hardoi
हरदोई में कोरोना के 55 नए केस

By

Published : Jul 15, 2020, 8:11 PM IST

हरदोई: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जनपद में 15 पुलिसकर्मी समेत 55 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमितों की संख्या पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों में पुलिसकर्मी ,नेता, मेडिकल स्टाफ और डाकघर कर्मी भी शामिल हैं, जबकि कई लोगों में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जाएगा. सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जिले में अभी तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

बढ़ता ही जा रहा कोरोना संक्रमण
हरदोई जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज 55 लोगों में कोरोना की पुष्टि हई है. इन संक्रमित मरीजों में 15 पुलिसकर्मी, रानी कटियारी हॉस्पिटल का मेडिकल स्टाफ, प्रधान डाकघर के कर्मचारी और लोकल पॉलिटिशियन शामिल हैं. इसके अलावा जिले के अन्य लोग भी संक्रमण के शिकार हुए हैं. सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर मलिहामऊ भेजा गया है.

ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 451 हो गई है. इनमें से 232 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जनपद में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 212 है, जबकि अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

जिले में बुधवार को कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं. सभी मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जाएगा. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन की जा रही है, जिनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details