उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जुलाई में होगा 53 लाख पौधरोपण, प्रशासन की तैयारी पूरी - हरदोई की ताजा खबरें

यूपी के हरदोई जिले में इस साल 53 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शासन के निर्देश पर जुलाई के प्रथम सप्ताह में इन पौधों का रोपण होगा. इस लक्ष्य को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

जुलाई में होगा 53 लाख पौधरोपण
जुलाई में होगा 53 लाख पौधरोपण

By

Published : Jun 27, 2020, 6:19 PM IST

हरदोई:जिले में पहले की तरह इस वर्ष भी पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है. शासन के निर्देश पर जुलाई के प्रथम सप्ताह में किसी भी दिन इन पौधों को रोपित किये जाने के निर्देश जारी किए जा सकते हैं. इस लक्ष्य को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है. बैठकों के माध्यम से सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिले में इस बार 53 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

53 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित
पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए यूपी सरकार द्वारा हर वर्ष पौधरोपण का अभियान चलाया जाता है. इसके तहत इस वर्ष हरदोई में 53 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जुलाई के पहले सप्ताह में किसी भी दिन पौधों को रोपित करने के निर्देश जारी किए जा सकते हैं. इसके लिए हरदोई जिला प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गढ्ढा खुदाई से लेकर 53 लाख पौधों को चिन्हित करने तक के सभी काम कर लिए गए हैं.

जिले में आएगी हरियाली
अब वृक्षारोपण समिति की बैठकों के माध्यम से किस प्रकार इन पौंधों को रोपित करना है. साथ ही इनका बचाव कैसे करना है, इसकी रणनीति तैयार की जा रही है. ये लक्ष्य किसी एक विभाग का नहीं है, बल्कि जिले के सभी 39 सरकारी विभागों में इसे बांटा गया है. इसमें वन विभाग को सबसे ज्यादा लगभग 16 लाख पौधे रोपित करने होंगे. इसी के साथ विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, आबकारी, शिक्षा विभाग, पशु विभाग, डूडा आदि को शेष बचे पौधे रोपित करने होंगे. इससे हरदोई जिले में हरियाली लाई जा सकेगी और पर्यावरण को और बेहतर बनाया जा सकेगा.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि समय पर वृक्षारोपण समिति की बैठक कर जरूरी बिंदुओं पर निर्देश दिए. पौधे रोपित करने के लिए सही जमीन का चिन्हांकन, गढ्ढे कितनी गहरी के खोदने हैं व कहां पर कौन सा पेड़ लगाना है, इस पर चर्चाएं की जाती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अब जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

डीएम ने बताया कि 53 लाख पौधे लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अफसरों को अगले तीन दिनों के भीतर पेड़ लगाने के लिए सही जगह का चिन्हांकन करने के आदेश दिए गए हैं. इस बार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी 53 लाख पौधे जिले की नर्सरियों में सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details