हरदोई:लॉकडाउन के चलते नोएडा और गाजियाबाद में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. रविवार को नोएडा और गाजियाबाद से लौटे सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य महकमे ने हेल्थ स्क्रीनिंग की. इस दौरान करीब 52 लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
नोएडा से लौटे मुसाफिर, बुखार से पीड़ित 52 लोगों को भेजा गया जिला अस्पताल - कोविड 19 खबर
रविवार को नोएडा और गाजियाबाद से सैकड़ों लोग बस से हरदोई पहुंचे. यहां बस स्टेशन पर तैनात चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया. परीक्षण में बुखार से पीड़ित लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
हरदोई जिले में सैकड़ों की संख्या में गाजियाबाद, हरियाणा और नोएडा से पहुंचे लोगों की स्क्रीनिंग करने में स्वास्थ्य महकमा जुटा है. हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान बुखार से ग्रसित 52 लोगों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेजा.
फिलहाल स्वास्थ्य महकमा लगातार लोगों की निगरानी करने में जुटा है ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को भीड़ से अलग किया जा सके. हेल्थ स्क्रीनिंग करने वाले चिकित्सक अधिकारी शशांक ने बताया कि सैकड़ों लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग में 52 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. जिला अस्पताल में इन्हें आइसोलेट करने का निर्णय लिया जाएगा.