उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में ब्लाक प्रमुख समेत मिले 52 नए कोरोना संक्रमित - हरदोई समाचार

यूपी के हरदोई जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार आई रिपोर्ट में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमितों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

52 नए मिले कोरोना पॉजिटिव
52 नए मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 27, 2020, 4:36 PM IST

हरदोई: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जनपद में सोमवार को आई रिपोर्ट में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इन संक्रमित मरीजों में ब्लाक प्रमुख टड़ियावां और उनके परिवार के लोग शामिल हैं. इसके अलावा जिले के अन्य लोग भी संक्रमण के शिकार हुए हैं.

संक्रमितों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इनको उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. सोमवार के मामले आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़कर 905 पहुंच गई है. इनमें से 548 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 348 पहुंच गई है, जबकि अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल कोरोना संक्रमितों के उपचार के साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन की जा रही है, जिसके बाद इनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संक्रमितों की संख्या ग्रामीण और शहरी इलाकों में तेजी के साथ बढ़ रही है. सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में अधिकतर मरीज शहरी इलाके के हैं. जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का इस तेजी के साथ पैर पसारना लोगों के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details