उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कुपोषण के खिलाफ चलाया गया मिशन 120, पोषित होंगे नौनिहाल - good nutrition campaign program

जिले में चलाए जा रहे मिशन 120 यानी कि कुपोषित बच्चों को सुपोषण की गोद मे बैठालने के अभियान को शासन के निर्देशों पर दो चरणों के बाद अब तीसरे चरण में चलाए जाने की तैयारी अपने चरम पर है, जिसके चलते इस तीसरे चरण में परियोजना वार 10-10 गांवों की सूची मांगी गई है.

etv bharat
कुपोषण के खिलाफ चलाया गया मिशन 120.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:14 AM IST

हरदोई: शासन के निर्देशानुसार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से सुपोषण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसे मिशन 120 का नाम दिया गया है. जिले में पिछले वर्ष इस अभियान के तहत दो चरणों को भली भांति पूरा किया जा चुका है, जिसमें पहले चरण में करीब 2100 तो दूसरे चरण में करीब 1300 बच्चों को सुपोषित किया जा चुका है.

कुपोषण के खिलाफ चलाया गया मिशन 120.

500 से अधिक अति कुपोषित बच्चे चिन्हित

नए वर्ष में तीसरे चरण की तैयारियों में जिला प्रशासन लगा हुआ है और बैठकों के माध्यम से रणनीति तैयार करने में लगा हुआ है. इस तीसरे चरण में परियोजना वार दस दस गांवों की सूची मांगी है, जिसके तहत इस बार फिर 120 गांवों के 500 से अधिक अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया है.

हर बार की भांति इस बार भी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की परियोजनाओं के अंतर्गत मौजूद आंगनवाड़ी केंद्रों में मौजूद 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों में लम्बाई और चौड़ाई के आधार पर उनका आंकलन कर उन्हें सुपोषित किया जाएगा.

इस तीसरे चरण में 120 गांवों के चिन्हित साढ़े पांच सौ बच्चों को सुपोषित करने के लिए अधिकारियों और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और अभियान से जुड़े अन्य जिम्मेदारों के साथ बैठक कर, उनको जरूरी दिशा निर्देश जारी करे जा रहे हैं.

-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details