हरदोई :बीते कई दिनों से हो रही भीषण सर्दी से इंसान ही नहीं, पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. आलम यह है कि ठंड का सितम जारी है और भीषण ठंड के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो रही है. हरदोई में 2 दिनों में एक ही गांव में 5 मोरों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वन विभाग ने मृत मोरों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है. हालांकि प्राथमिक तौर पर वन विभाग का कहना है कि मोरों की मौत ठंड लगने से हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मोरों की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. बड़े पैमाने पर हो रही राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद वन विभाग भी मौत के कारणों की जांच में जुटा है.
राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का यह मामला जिले के विकासखंड सांडी के ग्राम पंचायत धोन्धी का है. दरअसल, गांव में 29 जनवरी को 3 और 30 जनवरी को 2 मोर मृत अवस्था में मिले. जबकि 1 मोर घायल अवस्था में पाया गया. स्थानीय लोगों ने मोरों के मौत की सूचना वन विभाग को दी. संदिग्ध हालत में मोरों की मौत की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.