हरदोई: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को जिले में 45 लोगों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है. इन कोरोना संक्रमित मरीजों में 13 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जबकि कई प्रधान, डाकघर कर्मी तो वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए कई लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जाएगा. सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
हरदोई में 13 पुलिसकर्मी समेत 45 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले - हरदोई में 13 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोरोना के 45 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें 13 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जनपद में अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 13 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं संक्रमितों में प्रधान डाकघर के 10 डाकघर कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा जिले के अन्य लोग भी संक्रमण के शिकार हुए हैं. इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर मलिहामऊ भेजा गया है. ऐसे में अब जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 349 हो गई है. इनमें से 230 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 113 हो गई है. वहीं अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. रविवार आए कोरोनावायरस मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन की जा रही है, जिनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जाएगा.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जनपद में आज 45 लोगों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 13 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. विगत 10 जुलाई को पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनमें से यह पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. सभी के संपर्क में आने वाले की खोजबीन की जा रही है. संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.