हरदोई : जनपद हरदोई में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को 45 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इनमें पुलिसकर्मी, जेलकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं, जबकि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए कई लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
जिले में मंगलवार को मिले सभी 45 संक्रमितों में जनपद के 9 पुलिसकर्मी, कई जेलकर्मी और कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. इसके अलावा जिले के अन्य लोग भी संक्रमण के शिकार हुए हैं. इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर मलिहामऊ भेजा गया है. ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है, जबकि इन्हीं में से 324 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
हरदोई में एक साथ 45 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले - coronavirus update on hardoi
यूपी के हरदोई जिले में मंगलवार को 45 लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है.
जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 318 हो गई है, जबकि अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन की जा रही है, जिनका टेस्ट कराया जाएगा.
हरदोई में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ग्रामीण इलाके में ही नहीं, बल्कि शहरी इलाकों में भी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में अधिकतर मरीज शहरी क्षेत्र के ही हैं.